मूवी या एलबम का नाम : सिम्बा (2018)
संगीतकार का नाम – तनिष्क बागची
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – रश्मि विराग
गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह, असीस कौर
बंदेया रे बंदेया
बंदेया रे बंदेया
राह पे चल बंदेया
बंदेया रे बंदेया…
रुक जा रे बंदेया, ये रात ज़रा सी है
बात समझ बंदेया, कुछ देर ही बाकी है
रख यकीं आँखों से बादल
आज हट जायेगा
चाँद तेरी आँखों में बंदेया
चल के आएगा
बंदेया रे बंदेया…
तुझसे ही खुद शुरुआत है
तेरे हाथ में बदलाव है
ना फर्ज़ से हो बेखबर
तूने बहुत रख लिया है सबर
हाँ अभी नहीं तो कभी नहीं
सीने में जला ले आग
ना आँख बंद कर जी बंदेया
अब उठ ज़रा तू जाग
माना की मुश्किल है सफ़र
पर सुन ओ मुसाफिर
ओ, कहीं अगर तू रुका तो
मंज़िल आएगी ना फिर
कदम कदम मिलाये जा
गगन गगन झुकाए जा
रख हौसला कर फैसला
तुझे वक़्त बदलना है
डर ना तू बंदेया
रुक ना तू बंदेया
राह पे चल बंदेया
डर ना तू बंदेया…