Monday, March 20th, 2023

सँवरने लगे हिंदी लिरिक्स – Sawarne Lage Hindi lyrics (Jubin Nautiyal, Mitron)

मूवी या एलबम का नाम : मित्रों (2018)
संगीतकार का नाम – तनिष्क बागची
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – तनिष्क बागची
गाने के गायक का नाम – जुबिन नौटियाल

दिल ये हवा में उड़ने लगे हैं
हुआ पराया जी
आधे हैं जागे, आधे हैं सोए
कहाँ ले आया जी
दिल ये हवा में…
जब से तुम मिल गये
रास्ते खिल गये
खुद से लड़ने लगे
हम सँवरने लगे
(सँवरने लगे)

कैसा था पहले, अब कैसा हूँ मैं
तू ना जाने, तू ना जाने
आहिस्ता आहिस्ता, होने लगे
हम दीवाने, तेरे दीवाने
तुमसे जो मिल गए
मौसम खिल गए
हम सँवरने लगे…