मूवी या एलबम का नाम : लवयात्री (2018) संगीतकार का नाम – तनिष्क बागची हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद, यो यो हनी सिंह, होमी दिल्लीवाला गाने के गायक का नाम – देव नेगी, यो यो हनी सिंह अरे यशोमती मैया से बोले नंद लाला अरे राधा क्यूँ गोरी मैं क्यूँ काला अरे जा झूठी जा रे काहे आँखों से मारे तेरी बेतुकी बातें पिया जिया रे मेरा लूट ले रे अरे आ पास आ रे काहे पल्लू तू झाड़े मुझे तेरा बना ले पिया जिया रे मेरा लूट ले रे यहाँ वहाँ कहीं तेरे जैसा कोई नहीं तेरी मेरी लगे जोड़ी प्यारी रंगतारी रंगतारी रंगतारी तूने आँखें घुमा के जो मारी रंगतारी रंगतारी तूने आँखें घुमा के जो मारी ओए होय यो यो हनी सिंग हालो रे, पुट योर हैंड्ज़ अप उठा लो रे से हालो हालो रे, गरबा पार्टी बुला लो रे से हालो तो क्या हुआ जो कन्हैया तेरा काला रे दिल से लगा ले है बड़े दिल वाला रे जल्दी कर दे हाँ क्यूँ बीच में टांगा है नवरात्रि की रात माँ से तुझको माँगा है पल्लू संभाल गोरी उड़ी उड़ी जाए रे धम धम बाजे बाजे, धम धम बाजे बाजे आगे बढ़ूँ तू पीछे मुड़ी मुड़ी जाए रे धम धम बाजे बाजे, धम धम बाजे बाजे पल्लू संभाल गोरी उड़ी उड़ी जाए रे आगे बढ़ूँ तू पीछे मुड़ी मुड़ी जाए रे यहाँ वहाँ कहीं तेरे जैसा कोई नहीं तेरी मेरी लगी जोड़ी प्यारी रंगतारी (सू बात छे) रंगतारी रंगतारी… यशोमती मैया से बोले नंद लाला धम धम बाजे बाजे अरे राधा क्यूँ गोरी मैं क्यूँ काला धम धम बाजे बाजे रंगतारी रंगतारी तूने आँखें घुमा के जो मारी आए फोड़ी नाकी पेटी आए फोड़ी नाकी तबलो
रंगतारी हिंदी लिरिक्स – Rangtaari Hindi lyrics (Dev Negi, Yo Yo Honey Singh, Loveyatri)
January 1, 2019