मूवी या एलबम का नाम : नमस्ते इंग्लैंड (2018)
संगीतकार का नाम – मनन शाह
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर
गाने के गायक का नाम – शाशा तिरुपति
उह, आह
बेबी लेट मी लव यू
उह, आह
बेबी लेट मी किस यू
उह, आह
बेबी लेट मी हग यू
उह, आह
बेबी लेट मी लव यू
इन बाज़ुओं में जो ले लो मुझे
तो चैन शायद मिले
आओ मिटा भी दो अब तो मेरे
तन मन के सारे गिले
मैं हूँ तरसी तरसी
तरसा तरसा है ये मन
क्या कहूँ जानेमन
जलता है क्यूँ ये बदन
उह, आह
बेबी लेट मी लव यू…
देखो धीमे धीमे
हाँ कैसे होश खो गए
हो, तुम तो धीरे धीरे
हाँ बस मेरे हो गए
बेचैनियाँ और मैं हूँ
बेताबियाँ और मैं हूँ
मीठी सी, हर अंग में है थकन
क्या कहूँ जानेमन…
मैं हूँ बावली सी
हाँ तुम भी हो मनचले
हम्म, देखो मिटने ही थे
हाँ जो भी थे फासले
अब ना कोई मैं और ना तुम
इक दूसरे में दोनों गुम
कैसी है, दीवाने दिल की लगन
क्या कहूँ जानेमन…