दिलजलों का दिल जला हिंदी लिरिक्स – Diljalon Ka Dil Jala Hindi lyrics (Asha Bhosle, Zanjeer)

मूवी या एलबम का नाम : ज़ंजीर (1973) संगीतकार का नाम – कल्याणजी-आनंदजी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलशन बावरा गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले दिलजलों का दिल जला के क्या मिलेगा दिलरुबा दिल ने मेरे दिल से तेरे हाल-ए-दिलबर कह दिया दिलजलों का दिल जला के क्या मिलेगा दिलरुबा दिल ही तो है, दिल का क्या कभी इधर, कभी उधर यहाँ से दिल वहाँ गया मगर तुझे ना हुई ख़बर दिल किसी को दो तो जानू क्या गुज़रती है दिल पर दिल का देना, दिल का लेना काम है दिलदार का दिल ने मेरे… दिल के बिना ये ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी है दिल्लगी दिल की लगी ओ बेरहम ओ बेरहम है वल्लाह बुरी दिल से मेरे चाहे खेलो चाहे ले लो, है आपका दिल है शीशा, दिल है पत्थर सुन ले दिल की तू सदा दिल ने मेरे…

You may also like...