मूवी या एलबम का नाम : दिल है तुम्हारा (2002)
संगीतकार का नाम – नदीम-श्रवण
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, सोनू निगम
चाहे जुबां से कुछ ना कहो ऐ मेरे सनम
आँखें तो कह रही हैं, तुम्हें मुझसे प्यार है
चाहे जुबां से…
माथे पे क्यों पसीना है, ये तो बताइये
ऐसे ना मुझको देख के पलकें झुकाइये
हम जानते हैं आपका दिल बेक़रार है
आँखें तो कह रही हैं…
तुम सामने जो आये तो, शरमा गई नज़र
मैं कुछ भी कह सकी ना, ऐसा हुआ असर
हर पल मुझे तो अब तुम्हारा इंतज़ार है
आँखें तो कह रही हैं…