मूवी या एलबम का नाम : दिल है तुम्हारा (2002) संगीतकार का नाम – नदीम-श्रवण हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – कविता कृष्णामूर्ति, शान छाया है जो दिल पे क्या नशा है ऐसा लग रही प्यार हो रहा है बेकरारी में भी कितना मज़ा है ऐसा लग रहा है प्यार हो रहा है अपनी पलकों में मुझको छुपाया है एक चेहरे ने मेरा चैन चुराया है हर तरफ शोख़ मौसम का साया है इन हवाओं ने मेरा आँचल उड़ाया है दिल में जो छुपी है, इक दिलरुबा है ऐसा लग रहा है… मैं तो दीवानी तेरी होने लगी अजनबी खयालों में खोने लगी कुछ ख़बर हुई ना मुझको तेरी कसम कब और कहाँ ये चाहत हुई सनम दर्द है, चुभन है, हया है ऐसा लग रहा है…
ऐसा लग रहा है हिंदी लिरिक्स – Aisa Lag Raha Hai Hindi lyrics (Kavita Krishnamurthy, Shaan, Dil Hai Tumhaara)
January 31, 2019