मूवी या एलबम का नाम : आप मुझे अच्छे लगने लगे (2002) संगीतकार का नाम – राजेश रोशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – देव कोहली, इब्राहीम अश्क़ गाने के गायक का नाम – अभिजीत, अल्का याग्निक मोहब्बत की हसीं शुरुआत हो गयी मेरी दुनिया, मेरे सपने, अब सजने लगे के आप मुझे अच्छे लगने लगे के आप मुझे अच्छे लगने लगे… मंज़िलें हैं नयी, रास्ते हैं नये हम ज़मीं से आसमां तक, अब उड़ने लगे के आप मुझे अच्छे लगने लगे के आप मुझे अच्छे लगने लगे… राज़ क्या है ज़िन्दगी का, खुल गया खुल गया दिल का आईना ख़ुशी से, धुल गया धुल गया हम भी अपनी एक दुनिया रखने लगे के आप मुझे अच्छे… सोची समझी ये मुलाकातें नहीं, जी नहीं आदमी के बस की ये बातें नहीं, जी नहीं रब ने चाहा तो ये दिल यूँ मिलने लगे के आप मुझे अच्छे…
आप मुझे अच्छे लगने लगे Hindi lyrics (शीर्षक) हिंदी लिरिक्स – Aap Mujhe Achche Lagne Lage हिंदी लिरिक्स – Title Hindi lyrics (Abhijeet, Alka Yagnik)
January 2, 2019