मूवी या एलबम का नाम : बेनाम (1974) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुल्तानपुरी गाने के गायक का नाम – नरेंद्र चंचल यारा ओ यारा, इश्क़ ने मारा हो गया मैं तो तुझमें तमाम दे रहें सब मुझे तेरा नाम मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया तेरी अदाएँ, तेरा ही जलवा कैसी ये कलियाँ, कैसी बहार अब दिल तो मेरा, तेरा नगर है ये मेरी अखियाँ हैं तेरे द्धार अब मैं कहाँ हूँ, सब तू ही तू है मेरा मन, मेरा तन, मेरा नाम मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया यारा ओ यारा… काजल धुल जाए, आँसू से और रंग धुले पानी से रंग चढ़ाया मैंने मिलकर उस दिलबर जानी से सूरत मेरी, रूप है उसका बन गया, बन गया, मेरा काम मैं बेनाम हो गया, मैं बेनाम हो गया यारा ओ यारा…
यारा ओ यारा हिंदी लिरिक्स – Yaara O Yaara Hindi lyrics (Narendra Chanchal, Benaam)
December 25, 2018