मूवी या एलबम का नाम : अंधाधुन (2018) संगीतकार का नाम – अमित त्रिवेदी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जयदीप साहनी गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह इक साँवरी सी लड़की बावरी सी गुस्से में पत्ते सी कांपती सी जो मेरा ज़िक्र सुने भूल से भी तरक़ीबों से दिल हो ढाँपती सी वो लड़की, मिल जाए तो कहना हाँ वो लड़की, मिल जाए तो कहना धूप में, पलकों को कस के वो मीचती चलती हो, ज़िन्दगी के कश कहीं खींचती वो लड़की मिल जाए… थोड़ी थोड़ी आँखें नम बातों में था फिर भी दम हँसी नहीं थी वो ऐसी जो बात में यूँ ही उड़ जाए रात में यूँ ही घुल जाए ना ना ना वो लड़की मिल जाए…
वो लड़की हिंदी लिरिक्स – Wo Ladki Hindi lyrics (Arijit Singh, Andhadhun)
December 25, 2018