तुम नज़र में रहो हिंदी लिरिक्स – Tum Nazar Mein Raho Hindi lyrics (Atif Aslam, Javed Ali, Laila Majnu)

मूवी या एलबम का नाम : लैला मजनू (2018) संगीतकार का नाम – नीलाद्री कुमार हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल गाने के गायक का नाम – आतिफ़ असलम, जावेद अली तुम, नज़र में रहो ख़बर, किसी को ना हो आँखें बोलें हो लब पे, ख़ामोशी आँखें बोलें… तुम, चलो जिस डगर वो हो, मेरी राहगुज़र आँखें बोलें… दूरियाँ, कम कर दे प्यार का अम्बर दे ज़ुल्फ़ों, का वो आसमाँ बस आँखों पे, मेरी हो तमाम सुबह, सुबह ये बात हो नज़र मिले ज़रा-ज़रा रात हो खुले मौसम तुम, नज़र में रहो…

You may also like...