मूवी या एलबम का नाम : सुई धागा – मेड इन इंडिया (2018) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – वरुण ग्रोवर गाने के गायक का नाम – रोन्किनी गुप्ता तू ही अहम, तू ही वहम तू ही अहम, तू ही वहम तुझसे जुड़ा रास्ता हम हैं पाखी भटके हुए तू साँझ का रास्ता घाट तू ही पानी, तू ही प्यास है तू ही चुप्पी, तू अरदास है घाट तू ही… हमको तू ना माने, हम मानेंगे तुझको घोर अंधेरे में भी, पहचानेंगे तुझको परबत तोड़ धरम का, हम पायेंगे तुझको तू रंग भी, बेरंग भी तू रंग भी, बेरंग भी शंका तू ही आस्था हम हैं पाखी भटके हुए… तन ये भोग का आदी, मन ये कीट पतंगा झूठ के दीवे नाचे, झूठा बने ये मलंगा मुक्ति जो ये चाहे, तू मारे मोह अड़ंगा तू ही सदा, से दूर था तू ही सदा, से दूर था तू ही सदा पास था हम हैं पाखी भटके हुए…
तू ही अहम हिंदी लिरिक्स – Tu Hi Aham Hindi lyrics (Ronkini Gupta, Sui Dhaaga)
December 23, 2018