दिस पार्टी इज़ ओवर नाउ हिंदी लिरिक्स – This Party Is Over Now Hindi lyrics (Yo Yo Honey Singh, Mitron)

मूवी या एलबम का नाम : मित्रों (2018) संगीतकार का नाम – यो यो हनी सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – होमी दिल्लीवाला गाने के गायक का नाम – यो यो हनी सिंह दिस पार्टी इज़ ओवर नाव हो जाओ सारे सोबर नाव दिस पार्टी इज़ ओवर नाव… बारटेंडर को बोलो जी और ना बोतल खोलो जी अपना संगी-साथी ढूंढो अब सब घर को हो लो जी दिस पार्टी इज़ ओवर नाव… सु छे, सारू छे, छी गन्दी गन्दी दारु छे बारटेंडर को बोलो जी… चम चम चम चम लाइट्स ऑन आधी जनता घर को गॉन सिंपल लोगों की है पार्टी ना कोई गैंग्स्टर ना कोई डॉन नशा उतारने के मेरे पास सारे भेद हैं पार्टी हो गयी ओवर, असुविधा के लिए खेद है जिनको चढ़ गयी ज़्यादा उनपे 500 का जुर्माना एंटी अल्कोहॉलिक ये है यो यो का नया गाना मित्रों, बेकार के शौक़ ना पालो मित्रों, दारु पे नज़रें ना डालो मित्रों, यूथ को समझा लो मित्रों, जलजीरे से काम चला लो दिस पार्टी इज़ ओवर नाव… देखो देखो देखो ये आया कौन यो यो हनी सिंह…

You may also like...