तेरा आसरा है हिंदी लिरिक्स – Tera Aasra Hai Hindi lyrics (Lata Mangeshkar, Dhuaan)

मूवी या एलबम का नाम : धुआँ (1981) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुल्तानपुरी गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर तेरा आसरा है एक तेरा ही सहारा तू ही जो नहीं कौन है फिर हमारा तेरा आसरा है… हो, तू जलसागर हमको बहा ले अपनी ही लहरों में उठा के तेरे किनारे कब से खड़े हैं जनम जनम के प्यासे ऐसी बुझा फिर लगे ना दुबारा तेरा आसरा है… कैसी सभा ये तूने सजाई सब एक दूजे से पराये तू चाहे देखे सबका तमाशा हमसे तो देखा न जाए क्या तेरे प्यार का यही फल है सारा तेरा आसरा है…

You may also like...