मूवी या एलबम का नाम : सुई धागा – मेड इन इंडिया (2018)
संगीतकार का नाम – अनु मलिक
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अनु मलिक, वरुण ग्रोवर
गाने के गायक का नाम – सुखविंदर सिंह, सलमान अली, कुणाल गांजावाला
कुछ भी करवा लो काम
मौजी है मेरा नाम
ममता है मेरे साथ में
ममता है मेरी जान
हो, कुछ भी करवा लो काम…
जिंदगी में प्रॉब्लम कितनी भी हो
लाइफ फिर भी ता ता थैया है
सब बढ़िया है, सब बढ़िया है
सब बढ़िया है, सब बढ़िया है
सब बढ़िया है…
हिंदुस्तानी मूड में है
उड़ा दे सबकी निंदिया
एटीट्यूड अपना टोटल मेड इन इंडिया
एटीट्यूड अपना टोटल मेड इन इंडिया
जिंदगी में प्रॉब्लम…
आँखों में होप वाले तारे उतार के
बैठे हैं धरती पे अम्बर पसार के
दिल में वो फूटे हैं दाने अनार के
हम भी निकल लिए सेंट भाई मार के
जिंदगी में प्रॉब्लम…