Monday, March 20th, 2023

सारा जहां छोड़ के हिंदी लिरिक्स – Saara Jahaan Chhod Ke Hindi lyrics (Md.Rafi, Usha Mangeshkar, Wardat)

मूवी या एलबम का नाम : वारदात (1981)
संगीतकार का नाम – बप्पी लाहिड़ी
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – रमेश पंत
गाने के गायक का नाम – मोहम्मद रफी, ऊषा मंगेशकर

सारा जहां छोड़ के तुझे मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या कोई ऐसा काम किया है
मैंने तो खुद अपना जीना हराम किया है
जिस दिन से हाथ तेरा थाम लिया है
सारा जहां छोड़ के…

तू चाहे प्यार ना कर, मैं तो तुझे ही चाहूँगी
जहाँ भी तू जाएगा पीछे-पीछे आऊँगी
मुझको पाना है तो मेरा पीछा छोड़ दे
सारा जहाँ छोड़ के…

मेरी तो आदत है, इसे उसे दिल देने की
और कोई मेरी बनी, तो फिर तू क्या कर लेगी
जोगन बन के गली-गली में गाना गाऊँगी
मैंने तो खुद अपना जीना…

सारा जहाँ छोड़ के तुझे मैंने सलाम किया है
तूने भी क्या कोई ऐसा काम किया है
ओ थाम लिया है, ओ काम किया है