Wednesday, March 22nd, 2023

क़ुबूल कीजिये हिंदी लिरिक्स – Qubool Kijiye Hindi lyrics (Asha Bhosle, Md.Rafi, Dard)

मूवी या एलबम का नाम : दर्द (1981)
संगीतकार का नाम – खय्याम
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – नक्श लायलपुरी
गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले, मोहम्मद रफी

क़ुबूल कीजिये पहले सलाम आँखों का
फिर आप चाहें तो
फिर आप चाहें तो, हाज़िर है जाम आँखों का
क़ुबूल कीजिये

दिलों में शम्मा सी रोशन हुई मोहब्बत की
हुआ है आँखों से
हुआ है आँखों से, जब भी कलाम आँखों का
क़ुबूल कीजिये

निगाह-ए-नाज़ से बहला के लूट लेती है
खबर है आपको
खबर है आपको, ये भी है काम आँखों का
क़ुबूल कीजिये

मैं बेकरार हूँ
मैं बेकरार हूँ
मैं बेकरार हूँ, ले लीजे मुझको बाहों में
खुली किताब है
खुली किताब है, जाना पयाम आँखों का
क़ुबूल कीजिये पहले सलाम…