मूवी या एलबम का नाम : पल्टन (2018) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर गाने के गायक का नाम – दिव्या कुमार, इरफान, आदर्श, खुदा बक्श चले जो अपनी पल्टन तो पर्वत हट जाएँ दरिया रस्ता छोड़ें चट्टानें कट जाएँ इक साथी है दायें, इक साथी है बायें इक साथी है दायें, इक साथी है बायें हटें न हम जो किसी मोर्चे पर डट जायें पल्टन ओ पल्टन, पल्टन ओ पल्टन पल्टन ओ पल्टन, पल्टन ओ पल्टन तेरे लिए हम, लाये हैं तन-मन पल्टन ओ पल्टन, पल्टन ओ पल्टन वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम् वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम् तेज़ निगाहें तेज़ धड़कनें तेज़ कदम हैं हिलता है आकाश भी जब यूँ चलते हम हैं पैरों को छूने आती हैं खुद ही राहें हर मंज़िल है मिलती हमसे खोले बाहें पल्टन ओ पल्टन… अंगारों की बारिश हो या आग के सागर हम बढ़ते ही जाते हैं इन सबको बुझाकर जोश भी है और होश भी है और ताकत भी है हर दुश्मन से टकराने की हिम्मत भी है पल्टन ओ पल्टन, पल्टन ओ पल्टन पल्टन ओ पल्टन, पल्टन ओ पल्टन तेरे लिए हम लाये हैं तन-मन ओ साथी ओ, ओ साथी ओ हम भी कहें, तुम भी कहो हम भी कहें, तुम भी कहो वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम् पल्टन ओ पल्टन, पल्टन ओ पल्टन वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
पल्टन शीर्षक गीत हिंदी लिरिक्स – Paltan Title Song Hindi lyrics (Divya Kumar, Irrfan, Adarsh, Khuda Baksh)
December 8, 2018