मूवी या एलबम का नाम : दुश्मन दोस्त (1981) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर मुहब्बत के इशारों में अकेले में हज़ारों में हो तेरी कसम कहाँ-कहाँ तुझे ढूँढा मुहब्बत के इशारों में… मिलन की तमन्ना लिए हो नज़र यूँ भटकती रही जुदाई की दीवार से वफ़ा सर पटकती रही जवानी की पुकारों में अकेले में हज़ारों में… तेरा नाम लेता है दिल हो जहाँ से गुज़रती हूँ मैं मुझे क्यों सताए ना तू तुझे प्यार करती हूँ मैं निगाहों में नज़ारों में अकेले में हज़ारों में… मुहब्बत के इशारों में…
मुहब्बत के इशारों में हिंदी लिरिक्स – Mohabbat Ke Ishaaron Mein Hindi lyrics (Lata Mangeshkar, Dushman Dost)
December 2, 2018