मौसम भीगा भीगा हिंदी लिरिक्स – Mausam Bheega Bheega Hindi lyrics (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Gehra Zakhm)

मूवी या एलबम का नाम : गहरा ज़ख्म (1981) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – विट्ठल भाई पटेल गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले, किशोर कुमार हो मौसम भीगा-भीगा बालम सीधा-सीधा तेरा ये चेहरा बड़ा सुहाना जानलेवा है हे मौसम भीगा-भीगा जानम सीधा-सीधा तेरा ये चेहरा बड़ा सुहाना जानलेवा है हो मौसम भीगा-भीगा… बैरी ये जवानी मेरी आज नहीं बस में बिजली सी चमके नस-नस में हो छाया नशा सा, ज़रा ज़रा सा, जानलेवा है मौसम भीगा-भीगा… हो बहके कदम तेरे नैन हैं नशीले जुल्फें घटायें लब रसीले दर्द-ए-दिल ये, ज़रा-ज़रा सा, जानलेवा है मौसम भीगा-भीगा…

You may also like...