मूवी या एलबम का नाम : पूनम (1981) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हसरत जयपुरी गाने के गायक का नाम – पूनम ढिल्लन, अमित कुमार मैं हूँ हसी,ना खोल दरवाज़ा दिल का आ गया दीवाना तेरा कब से खड़ा हूँ तेरे दर पे ओ जानम ले ले दिल नज़राना मेरा हे आँखें मिलायी जिससे तूने सनम तीर चलाये जिसके दिल पे सनम वो दीवाना तेरे प्यार में खोया सा इसको दे के चला आया हो मैं हूँ हसीना… बात ये क्या है मुझे तरसाती क्यों है चेहरा दिखा के मुझे छुप जाती क्यों है जान ना ले ले तेरी शरारत संगदिल यूँ न सता मैं हूँ हसीना… हाय रे हाय मुझे पागल बनाये संग हवा के तेरी खुशबू जो आये रुत हसीं है, हम तुम जवाँ हैं पास मेरे आ भी जा मैं हूँ हसीना…
मैं हूँ हसीना हिंदी लिरिक्स – Main Hoon Haseena Hindi lyrics (Poonam Dhillon, Amit Kumar, Poonam)
December 2, 2018