मूवी या एलबम का नाम : कांटे (2002) संगीतकार का नाम – आनंद राज आनंद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – देव कोहली गाने के गायक का नाम – ऋचा शर्मा, सुखविंदर सिंह माही वे, मोहब्बताँ सचीयाने मंगदा नसीबा कुछ और है किस्मत दे मारे, असी की करिए किस्मत ते किसदा ज़ोर है माही वे… इक तरफ इश्क़ है तनहा तनहा इक तरफ हुस्न है रुसवा रुसवा दोनों बेबस हुए हैं कुछ ऐसे करें तो किससे करें हम शिकवा माही वे, माही वे, शिकैयता सचीयाने मंगदा नसीबा कुछ और है माही वे… दिल ना टूटे ख़ुदा का ये घर है तेरे सजदे में मेरा ये सर है मौत से डर नहीं लगता मुझको सिर्फ तुमसे जुदाई का डर है माही वे, माही वे, ए नीतां सचीयाने पर मंगदा नसीबा कुछ और है माही वे…
माही वे हिंदी लिरिक्स – Maahi Ve Hindi lyrics (Richa Sharma, Sukhwinder Singh, Kaante)
December 23, 2018