Wednesday, March 22nd, 2023

इश्क़ समंदर हिंदी लिरिक्स – Ishq Samunder Hindi lyrics (Anand Raj Anand, Sunidhi Chauhan, Kaante)

मूवी या एलबम का नाम : कांटे (2002)
संगीतकार का नाम – आनंद राज आनंद
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – देव कोहली
गाने के गायक का नाम – आनंद राज आनंद, सुनिधि चौहान

इश्क़ जब हद से पार हो जाये
ज़िन्दगी बेक़रार हो जाये
इश्क़ इतना भी ना जताओ के
हुस्न सर पे सवार हो जाये

इश्क समंदर, इश्क समंदर

मेरा यार मिला दे मुझको, दूँ लाख दुआएं तुझको
दीदार बिना दिलबर के, कुछ सूझ रहा ना मुझको
उसे दिल की बात बता देगा, मेरी आँखों का मंज़र
हो इश्क़ समंदर दिल दे अंदर
इश्क़ समंदर दिल दे
मेरा यार मिला दे…

कोई बेवफा नहीं होता, दिल का बुरा नहीं होता
किस्मत से दीवानों का, हर वक्त भला नहीं होता
सीना छलनी हो जाता है, जब चले वक़त का खंजर
इश्क़ समंदर दिल दे…

बेवफा से भी प्यार होता है
यार कुछ भी हो यार होता है

तुझसे ही प्यार है करना, तेरा इंतज़ार है करना
मेरे लिए तो जीना, तेरे इश्क़ में हैं मरना
कितना और कब तक भागेगा
दौलत के लिए सिकंदर
इश्क़ समंदर दिल दे…