Monday, March 20th, 2023

हम तुम्हारे हैं सनम शीर्षक हिंदी लिरिक्स – Hum Tumhare Hain Sanam Title Hindi lyrics (Udit Narayan, Anuradha Paudwal, Sonu Nigam)

मूवी या एलबम का नाम : हम तुम्हारे हैं सनम (2002)
संगीतकार का नाम – निखिल-विनय
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल, सोनू निगम

उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल

हम तुम्हारे हैं, तुम्हारे सनम
जानेमन मोहब्बत की
हर कसम की कसम
ना जुदा होंगे हम
हम तुम्हारे हैं…

ये सुहाने पल, ये मुलाकातें
हम ना भूलेंगे, प्यार की बातें
दिन है मुश्किल, रात भारी
हर घड़ी है बेक़रारी
चाहतें होती ना कम
हम तुम्हारे हैं…

तुमको धड़कन में यूँ बसाना है
अपनी पलकों में यूँ छुपाना है
जब उठाये हम निगाहें
तुमको देखे तुमको पायें
दूर जाये अब ना हम
हम तुम्हारे हैं…

सोनू निगम

बेवफाई का दर्द तड़पाए
बीते लम्हों की याद क्यों आये
तूने मेरे दिल को तोड़ा
तनहा-तनहा मुझको छोड़ा
क्यों किया ऐसा सितम
हम तुम्हारे हैं…