मूवी या एलबम का नाम : मित्रों (2018) संगीतकार का नाम – तनिष्क बागची हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – तनिष्क बागची गाने के गायक का नाम – आतिफ़ असलम ये चेहरे इश्क ना जाने ये परदे हटा देती है जहाँ दिल का है ठिकाना ये राहें बता देती है मुसाफ़िर मैं हूँ फिर भी मंज़िल पास तो है चलूँ मैं जिस राह पर, तू है वहाँ चलते चलते, चलते चलते यूँ ही कोई मिल गया था यूँ ही कोई मिल गया था सर-ए-राह चलते चलते तुमसे मिला जो पहली दफ़ा आँखों को सुकूँ मिला करीब मेरे तू जो हुआ सफ़र को कारवाँ मिला तू मेरे पास है फिर भी बस इक बात तो है चलें दो साँसें अलग पर इक है वजह चलते चलते…
चलते चलते हिंदी लिरिक्स – Chalte Chalte Hindi lyrics (Atif Aslam, Mitron)
December 8, 2018