मूवी या एलबम का नाम : ब्लैकमेल (2018) संगीतकार का नाम – बादशाह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – बादशाह गाने के गायक का नाम – बादशाह, आस्था गिल विंटर का महीना उस पर तुझ जैसी हसीना बोलो फिर मेरा दिल क्यूँ ना हो स्लिप बेबी आया जो पसीना तुझे छूटा है पसीना मेरा जाने कैसी देदी तूने ट्रिप ट्रिप ट्रिप मैं उड़ने लगी हूँ, हाय हाय हाय हुआ तुझसे कनेक्शन जैसे फ्री का वाय फाय सबको कर दिया मैंने बाय बाय बाय आज तुझसे मिल के क्यूँ टेल मी व्हाय व्हाय व्हाय मैं हैप्पी हैप्पी हूँ… प्यार में क्या पड़ गया दुनिया से मैं लड़ गया तुझको था फसाना जानम मैं खुद ही फँस गया अब सीन थोड़ा सैड है लिटिल बिट ये बैड है कोई न किसी का बेबी टाइम सबका डैड है एक दूजे के पीछे बाबू घूमे राउंड एंड राउंड हम फट गये अंडरवेयर बेबी हो गये अंडरग्राउंड हम फैला देखो रायता, ना कोई सहायता फिर भी मुँह पे स्माइल रख के बेबी गाए जा मैं हैप्पी हैप्पी हूँ… जब करता ऐसी बातें तू हाय फाय फाय लगे मुझे बड़ा क्यूटि पाय पाय पाय सच्ची मुच्ची बेबी नो लाय लाय लाय मुझे नहीं पता टेल मी व्हाय व्हाय व्हाय बट मैं हैप्पी हैप्पी हूँ…
हैप्पी हैप्पी हिंदी लिरिक्स – Happy Happy Hindi lyrics (Badshah, Aastha Gill, Blackmail)
November 13, 2018