गोया के चुनांचे हिंदी लिरिक्स – Goya Ke Chunanche Hindi lyrics (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Manna Dey, Manoranjan)

मूवी या एलबम का नाम : मनोरंजन (1974) संगीतकार का नाम – राहुल देव बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मन्ना डे गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे हो नाचे गये झूम के, आ गोया के चुनांचे गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे… कितना प्यारा गीत है, ये गोया के चुनाँचे गोया के चुनाँचे, गोया के चुनाँचे किया मैंने प्यार यूँ तो कई बार दिल का सौदा तुझसे पहली बार किया अंधेरा खो गया, सवेरा हो गया मैं तेरी हो गई, तू मेरा हो गया बन गई मेरी ज़िन्दगी, बस गोया के चुनांचे गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे लब पे तेरा नामm दिल में तेरी याद आँखो में तेरी तस्वीर बसी ये दिल क्यूँ हो गया दीवाना, क्या कहूँ दीवाने दिल का मैं फ़साना क्या कहूँ मुझको अपना होश नहीं, बस गोया के चुनांचे गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे आशिक़ उसका नाम, हाथ जो ले थाम दुनिया छोड़े यार, यारी ना तोड़े ख़ुशी के दिन हो या ग़मों की शाम हो उसी की याद हो, उसी का नाम हो सौ बातों की एक बात, ये गोया के चुनांचे नाचे गये झूम के, आ गोया के चुनांचे गोया के चुनांचे, गोया के चुनांचे

You may also like...