मूवी या एलबम का नाम : हीरा पन्ना (1973)
संगीतकार का नाम – राहुल देव बर्मन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी
गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार, आशा भोंसले
एक पहेली है तू (हाँ?)
नार नवेली है तू (हाँ, कुछ कहा?)
जितना मैँ सुलझाऊँ
और उलझती जाए (सच?)
एक पहेली है तू…
(यहाँ आओ ना)
एक पहेली है तू…
(ओहो, दीवाने)
दीवाना होने लगा हूँ (तार रा रम)
मैं इनमें खोने लगा हूँ (तार रा रम)
ओ नैना तेरे ऐसे-जैसे भूल-भुलैया
बड़ी अलबेली है तू, नार नवेली है तू
जितना मैं सुलझाऊँ
और उलझती जाए
(ओ हो, कब तक पीछा करोगे?)
ये प्रेमी आँखों को मिचे (ते रे रम)
चलता जाए तेरे पीछे (ला ला ला ला)
ए, खिंचा चला जाए कच्चे धागे से सैयाँ
खेल वो खेली है तू, (जा) नार नवेली है तू
जितना मैं सुलझाऊँ और उलझती जाए
जादू कोई है के धोखा (तार रा रम)
क़दमों को जाए न रोका (तार रा रम)
जाने कहाँ ले के चली थाम के बैयाँ (आते जाइए)
आज अकेली है तू, नार नवेली है तू
जितना मैं सुलझाऊँ और उलझती जाए
एक पहेली है तू