Monday, March 20th, 2023

दिल का परिन्दा हिंदी लिरिक्स – Dil Ka Parinda Hindi lyrics (Rana Mazumder, Usha Uthup, Saheb Biwi Aur Gangster 3)

मूवी या एलबम का नाम : साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 (2018)
संगीतकार का नाम – राणा मजूमदार
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – संदीप नाथ
गाने के गायक का नाम – राणा मजूमदार, ऊषा उत्थुप

हाँ नज़र में तो आने दे
हाँ जिगर में समाने दे
तुम साथ हो, क्या बात हो
खोना नहीं सवालों में
जो दिल में है कहो
दिल का परिंदा
दिल का परिंदा
दिल का परिंदा
पिंजरे से उड़ने दो
हाँ नज़र में तो आने दे…

हर शख्स वो दे जो दग़ा
मेरी नज़र से गिरा
जो भी हो जैसे हो
हो ना कभी बेवफा
वादा करो, जो पूरा हो
खोना नहीं सवालों में…

ये इश्क़ ही वो आग है
जिसमें हर आशिक़ जला
जल कर भी, ज़िंदा है
जिस पे ये जादू चला
अंजाम से, तुम ना डरो
खोना नहीं सवालों में…