मूवी या एलबम का नाम : मनोरंजन (1974)
संगीतकार का नाम – राहुल देव बर्मन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी
गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार, आशा भोंसले
आया हूँ मैं तुझको ले जाऊँगा
अपने साथ, तेरा हाथ थाम के
नहीं रे नहीं, मैं नहीं जाऊँगी
तेरे साथ, तेरा हाथ थाम के
ऐसे न रूठ बातों-बातों में
वादे न तोड़ ऐसी रातों में
देखा है चंद मुलाक़ातों में
धोखा है यार तेरी बातों में
हमें इस तरह न ठुकरा ज़ालिम
आशिक़ हैं हम तेरे नाम के
नहीं रे नहीं…
आया हूँ मैं तुझको…
ये माना तू मेरा दीवाना है
तू हर एक शमा का परवाना है
वो अपना और ये बेगाना है
मेरी जाँ, ख़ूब पहचाना है
जा रे जा रे तेरे जैसे
बेईमान-बेवफ़ा मेरे किस काम के
आया हूँ मैं तुझको…