आपके प्यार में हिंदी लिरिक्स – Aapke Pyaar Mein Hindi lyrics (Alka Yagnik, Raaz)

मूवी या एलबम का नाम : राज़ (2002) संगीतकार का नाम – नदीम-श्रवण हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक आपके प्यार में हम सँवरने लगे देख के आपको हम निखरने लगे इस कदर आपसे हमको मोहब्बत हुई टूट के बाज़ुओं में बिखरने लगे आपके प्यार में… आप जो इस तरह से तड़पायेंगे ऐसे आलम में पागल हो जायेंगे वो मिल गया जिसकी हमें, कब से तलाश थी बेचैन-सी इन साँसों में, जन्मों की प्यास थी जिस्म से रूह में हम उतरने लगे इस कदर आपसे हमको… रूप की आँच से तन पिघल जायेगा आग लग जाएगी, मन मचल जायेगा ये लब ज़रा टकराए जो, दिलबर के होंठ से चिंगारियाँ उड़ने लगी, शबनम की चोट से हम सनम हद से आगे गुज़रने लगे इस कदर आपसे…

You may also like...