ये दिल मोहब्बत में हिंदी लिरिक्स – Ye Dil Mohabbat Mein Hindi lyrics (Udit Narayan, Alka Yagnik, Yeh Raaste Hain Pyaar Ke)

मूवी या एलबम का नाम : ये रास्ते हैं प्यार के (2001) संगीतकार का नाम – संजीव-दर्शन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – उदित नारायण, अल्का याग्निक ये दिल मोहब्बत में हार दूँ ये जान भी तुझपे वार दूँ आँचल में तेरे समा ना सके दामन में तेरे समा ना सके मैं तुझको इतना प्यार दूँ ये दिल मोहब्बत… सारे ज़माने की दौलतें अपनी मोहब्बत की जन्नतें रख दूँ मैं क़दमों में तेरे खुशियाँ तुझे बेशुमार दूँ ये दिल मोहब्बत… हम किस कदर खुशनसीब हैं इक दूसरे के करीब हैं दिल चाहे इस इक पल में सनम मैं उम्र सारी गुज़ार दूँ तेरी मोहब्बत का शुक्रिया तुझको दुआएं हज़ार दूँ सौ बार ये ज़िन्दगी मिले सौ बार तुझपे मैं वार दूँ तू मेरी आँखों को नींद दे मैं तेरे दिल को करार दूँ ये फूल क्या तेरे सामने आ तुझको सारी बहार दूँ पूछे ख़ुदा कुछ मांग ले मैं नाम तेरा पुकार दूँ विकी हे हे हे साक्षी आ हा हा

You may also like...