मूवी या एलबम का नाम : जीनियस (2018)
संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद
गाने के गायक का नाम – नीति मोहन, हिमेश रेशमिया, विनीत सिंह
तेरे चेहरे से अब ना
मेरी नज़र हटती है
तेरी दुआओं में शामिल
मेरी दुआ रहती है
तुझसे कहाँ, जुदा हूँ मैं
तुझसे कहाँ, जुदा हूँ मैं
एक तुझपे ही, फ़ना हूँ मैं
तुझसे कहाँ जुदा हूँ मैं
तेरे चेहरे से…
मुख़्तसर मुलाकातें, उम्र भर की बेचैनी
तेरे इश्क ने अकसर, राहतें मेरी छीनी
जो कह सके ना वो कहानी है तू
मेरी मुक़म्मल ज़िन्दगानी है तू
तेरे चेहरे से…
बाखुदा मेरी मंज़िल, रास्ता है मेरा तू
मेरे दिल की जन्नत का, शाम और सवेरा तू
मौजूद है तू मेरी हर साँस में
तू है बस तू है मेरे एहसास में
तेरे चेहरे से…