मूवी या एलबम का नाम : लैला मजनू (2018)
संगीतकार का नाम – निलाद्री कुमार
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल
गाने के गायक का नाम – श्रेया घोषाल, बाबुल सुप्रियो
सरफिरी सी, बात है तेरी
आएगी ना, ये समझ मेरी
है ये फिर, डर मुझको
मैं ना कह दूँ, हाँ तुझको
सरफिरी सी, बात…
भूली मैं, बीती
ऐसे हूँ, जीती
आँखों से, मैं तेरी
ख़्वाबों को, पीती हुई
सरफिरी सी, बात है मेरी
आएगी ना, ये समझ तेरी
चलो बातों में बातें घोलें
आओ थोड़ा सा खुद को खोलें
जो ना थे हम, जो होंगे नहीं
आजा दोनों, वो हो लें
तेरी बातें, सोचती हूँ मैं
तेरी सोचें, ओढ़ती हूँ मैं
मुझे ख़ुद में, उलझा कर
किया घर में, ही बेघर
सरफिरी सी बात है मेरी
सरफिरी सी बात है तेरी