मूवी या एलबम का नाम : ब्लैकमेल (2018) संगीतकार का नाम – अमित त्रिवेदी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य गाने के गायक का नाम – अमित त्रिवेदी दिल का खिलौना, तुझको दिया है भूल से, भी कभी नहीं तोड़ना प्रीत जो तेरी, मुझसे जुड़ी है वो किसी, और से नहीं जोड़ना, जोड़ना निंदरां दियाँ, तैनू निंदरां दियाँ तैनू निंदरां दियाँ निंदराँ दियाँ, तैनू निंदराँ दियाँ सौ पिया कहने को मेरा, जो आशियाँ था वो ईंट गारे, का इक मकाँ था तेरे कदम जो पड़े तो घर बन गया सौंधी सी तेरी, खुश्बू मिली तो कानों में तेरी, बोली घुली तो सीने का ये खंडहर शहर बन गया जन्मों का है, अपना सफ़र आधे में नही छोड़ना निंदराँ दियाँ… दिल का खिलौना…
निंदराँ दियाँ हिंदी लिरिक्स – Nindaraan Diyaan Hindi lyrics (Amit Trivedi, Blackmail)
October 27, 2018