मूवी या एलबम का नाम : रेस 3 (2018) संगीतकार का नाम – विशाल मिश्रा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सलमान खान गाने के गायक का नाम – सलमान खान, वीरा सक्सेना नज़रें, साँसें, मिले जब हम और तुम मिले पहले का, भूल जायें अभी और फ्यूचर का सोचें नोबडी नोज़ वॉट द फ्यूचर होल्ड्स फॉर अस लेट्स गिव इट ऑर बेस्ट ओह जाना जाना जाना, ओह बेबी जब साथ होते हैं, जब पास होते हैं रूबरू होते ही मेरी रूह तेरी रूह से कहे आइ फाउंड लव, आइ फाउंड लव आइ फाउंड लव, आइ फाउंड इट इन यू इक बात, अच्छी हुई के खूबियों के पहले खामियाँ, पता चली है गज़ब, की ये बात ये बात है गज़ब की खूबियों की बात, खूब है पर खामियाँ भी, हमें भा गयी गयी, ओह बेबी जब साथ होते हैं… ज़िंदगी, ज़िंदगी, तुझको मैने सौंप दी तेरी बाहों में, तेरी नज़रों में तेरे लबों को छू के मैं तेरे दिल में बस गयी गयी गयी, बेबी फ्यूचर में ना जा कर ज़िंदगी आज अभी बिताते, निभाते, जियें बिकॉज़ आइ फाउंड लव…
आई फाउंड लव हिंदी लिरिक्स – I Found Love Hindi lyrics (Salman Khan, Veera Saxena, Race 3)
October 9, 2018