मूवी या एलबम का नाम : ये तेरा घर ये मेरा घर (2001)
संगीतकार का नाम – आनंद-मिलिंद
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इब्राहीम अश्क
गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, अभिजीत
हँसाते हो रुलाते हो, हमेशा तुम सताते हो
जो रूठे तो मनाते हो, मना कर दिल दुखाते हो
दीवाने हो, हमें भी तुम, दीवाना क्यों बनाते हो
हँसाते हो रुलाते हो…
देखो जी कर के बहाना, राहों में मेरी ना आना
कहता हैं तुमसे दीवाना, हँस के ना मुझको बुलाना
छोड़ो ना छोड़ो ना, बाहें ये छोड़ो ना
बोलो ना बोलो ना, दिलबर से बोलो ना
थोड़ा-सा हँस के दिखाओ
हँसाते हो रुलाते हो…
कैसी ये लड़की दीवानी, मांगे है दिल की निशानी
इतनी है मेरी कहानी, बातें तुम्हारी ही मानी
आओ ना आओ ना, बाहों में आओ ना
चाहो ना चाहो ना, तुम दिल से चाहो ना
चाहत है क्या ये दिखाओ
हँसाते हो रुलाते हो…