Wednesday, March 22nd, 2023

दिल में जो बातें हिंदी लिरिक्स – Dil Mein Jo Baatein Hindi lyrics (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Joshila)

मूवी या एलबम का नाम : जोशीला (1973)
संगीतकार का नाम – राहुल देव बर्मन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – साहिर लुधियानवी
गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार, आशा भोसले

दिल में जो बातें हैं, आज चलो हम कह दें
कल का भरोसा क्या, आओ इसी दम कह दें
हाँ, थोड़ी हमें मोहलत दो, ऐसे कैसे हम कह दें
पूरी ही समझ लेना, चाहे ज़रा कम कह दें

आँखों ने चाहा, दिल ने सराहा
पर मैं ज़ुबाँ से नहीं कह पाई
दिल की कहानी दिल में रही तो
मिट ना सकेगी कभी तन्हाई
हो, ख़्वाबों में तुमको हर बात कह दी
ऐसे बताते हुए शरमाई
दिल में जो बातें हैं…

जी ना जलाओ, नज़दीक आओ
हम चाहते हैं तुम्हें अपनाना
बढ़ने लगी है, सीने की धड़कन
आगे न आना, वहीं रूक जाना
हो, ना तुम परायी, ना हम पराये
अपनों से कैसा भला, शर्माना
मिलते ही मुझको अपने लगे तुम
कब मैंने जाना तुम्हें बेगाना
दिल में जो बातें हैं…