चंदा तारे सुन ले सारे हिंदी लिरिक्स – Chanda Taare Sun Le Saare Hindi lyrics (Sukhwinder Singh, Kavita Krishnamurthy, Subramaniam, Yaadein)

मूवी या एलबम का नाम : यादें (2001) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – सुखविंदर सिंह, कविता कृष्णामूर्ति, सुब्रमण्यम चंदा तारे सुन ले सारे तेरी यादों में हम सोये जागे, सोये जागे सारा आलम क्या है जानम तेरे प्यार के आगे चंदा तारे सुन ले सारे… हम तुम इतना प्यार करेंगे जो भी सुनेगा वो ये कहेगा कौन रहा है कौन रहेगा प्यार रहा है प्यार रहेगा चंदा तारे सुन ले सारे… मेरे दिल की, तेरे दिल की बात कोई भी रह ना जाये वक्त का दरिया छोड़ के साहिल हमसे आगे बह ना जाये चंदा तारे सुन ले सारे…

You may also like...