बन्देया हिंदी लिरिक्स – Bandeya Hindi lyrics (Arijit Singh, Dil Juunglee)

मूवी या एलबम का नाम : दिल जंगली (2018) संगीतकार का नाम – शारिब-तोशी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – देवेंद्र काफिर गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह चल, चल वे तू बंदेया उस गलिए जहाँ कोई किसी को ना जाने क्या रहना वहाँ पर सुण बंदेया जहाँ अपने ही ना पहचाने रह गये हैं जो तुझमें मेरे लम्हें लौटा दे मेरी आँखों में आ के मुझे थोड़ा रुला दे चल, चल वे तू बंदेया… ख्वाब जो हुए हैं खंडर ख्वाब ही नहीं थे इक नींद थी नींद सी हाये खो दिया है तूने जिसको तेरा ही नहीं था इक हार थी जीत सी कितना रुलाएगा ये तो बता रब्बा वे तुझे है तेरे रब दा वास्ता चल, चल वे तू बंदेया…

You may also like...