आहिस्ता आहिस्ता हिंदी लिरिक्स – Aahista Aahista Hindi lyrics (Arijit Singh, Jonita Gandhi, Laila Majnu)

मूवी या एलबम का नाम : लैला मजनू (2018) संगीतकार का नाम – निलाद्री कुमार हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इरशाद कामिल गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह, जोनिता गाँधी तुम, मिलो रोज़ ही मगर, है ये बात भी मेरे होना आहिस्ता आहिस्ता मेरे होना आहिस्ता आहिस्ता तुम, मेरे हो रहे, या हो गए या है फ़ासला पूछे दिल तो, कहूँ मैं क्या भला दिल सवालों, से ही ना, दे रुला होता क्या है आहिस्ता आहिस्ता होना क्या है आहिस्ता आहिस्ता दूरी ये कम ही न हो मैं नींदों में भी चल रहा होता है कल बेवफा ये आता नहीं छल रहा लाख वादे, जहां के, झूठे हैं लोग आधे, जहां के, झूठे हैं मेरे होना आहिस्ता… मैंने बात, ये तुमसे कहनी है तेरा प्यार, ख़ुशी की टहनी है मैं शाम, सहर अब हँसता हूँ मैंने याद तुम्हारी पहनी है मेरे होना आहिस्ता आहिस्ता होता क्या है आहिस्ता आहिस्ता होना क्या है आहिस्ता आहिस्ता

You may also like...