मूवी या एलबम का नाम : धड़क (2018) संगीतकार का नाम – अजय-अतुल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य गाने के गायक का नाम – अजय-अतुल केसरिया म्हारो बलमा पधारो म्हारी कंट्री मा रे आओ पधारो केसरिया म्हारो बालमा पधारो म्हारी कंट्री मा रे आओ पधारो ना रे जिंग जिंग जिंग जिंग हे धड़क चिक धूम धड़कन बोले जब तू छत पे आए नैन लड़ा के तुझसे मन मंदिर में जिंगल बेल हो जाए धूम धड़क चिक धूम धड़कन… तेरा हसीन चेहरा आहा मेरे लबों से निकला वाहा ढूँढ गूगल पे जा के मिलेगा मजनू मेरे जैसा कहाँ पूरी पलटन के साथ लेके बारात बलमा ये तेरा नाचे जिंग जिंग जिंग जिंग जिंग जिंगाट जिंग जिंग जिंग… आया दस किलोमीटर पैदल चल के मैं तेरी गली मुझको पानी भी ना पूछा ख़ुद मोटर साइकल पे चली तू सहेली के संग जा के, रेस्ट्रॉंट में पिज्जा खाए धूप में बाहर बैठा-बैठा, मैं चुगता हूँ मूँगफली चली तेरी सवारी जहाँ, संग चला मैं तेरे वहाँ फ़ैन हूँ बेबी तेरा, लगा हूँ पीछे दुम छल्ले की तरह चाहे जितना भी डाँट, छोड़े ना साथ बलमा ये तेरा नाचे जिंग जिंग… भेजूँ मम्मी-डैडी को घर तेरे ले के मेरा रिश्ता हो शगुन में काजू-पिस्ता, चूड़ी कंगन विद गुलदस्ता चाय बिस्कुट से मुँह मीठा कर के शादी गर हो जाए ना मिलेगा तेरे घरवालों को दूल्हा इतना सस्ता बाक़ी तमाम रिश्ते हटा, पतली गली से उनको कटा और सजा के मंडप तेरे बग़ल में, गोरी मुझको बिठा दे दे हाथों में हाथ, बन जाए बात बलमा ये तेरा नाचे जिंग जिंग…
जिंगाट हिंदी लिरिक्स – Zingaat Hindi lyrics (Ajay-Atul, Dhadak)
September 28, 2018