मूवी या एलबम का नाम : सारांश (1984) संगीतकार का नाम – अजीत वर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – वसंत देव गाने के गायक का नाम – अमित कुमार हर घड़ी ढल रही शाम है ज़िन्दगी दर्द का दूसरा नाम है ज़िन्दगी हर घड़ी ढल रही… आसमाँ है वही, और वही है ज़मीं है मकाँ ग़ैर का, ग़ैर है या हमीं अजनबी आँख सी आज है ज़िन्दगी दर्द का दूसरा… क्यूँ खड़े राह में, राह भी सो गई अपनी तो छाँह भी, अपने से खो गई भटके हुए पंछी की रात है ज़िन्दगी दर्द का दूसरा…
ज़िन्दगी दर्द का दूसरा नाम हिंदी लिरिक्स – Zindagi Dard Ka Doosra Naam Hindi lyrics (Amit Kumar, Saaransh)
September 23, 2018