Wednesday, March 22nd, 2023

ये बता दे मुझे हिंदी लिरिक्स – Ye Bata De Mujhe Hindi lyrics (Jagjit Singh, Chitra Singh, Saath Saath)

मूवी या एलबम का नाम : साथ साथ (1982)
संगीतकार का नाम – कुलदीप सिंह
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर
गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह, चित्रा सिंह

ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
प्यार की राह के हमसफ़र, किस तरह बन गये अजनबी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी
फूल क्यों सारे मुरझा गये, किस लिये बुझ गयी चाँदनी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी…

कल जो बाहों में थी और निगाहों में थी
अब वो गर्मी कहाँ खो गयी
ना वो अंदाज़ है, ना वो आवाज़ है
अब वो नर्मी कहाँ खो गयी
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी…

बेवफ़ा तुम नहीं, बेवफ़ा हम नहीं
फिर वो जज़बात क्यूँ सो गये
प्यार तुमको भी है, प्यार हमको भी है
फ़ासले फिर ये क्यों हो गये
ये बता दे मुझे ज़िन्दगी…