उलझन सुलझे ना हिंदी लिरिक्स – Uljhan Suljhe Na Hindi lyrics (Asha Bhosle, Dhund)

मूवी या एलबम का नाम : धुंध (1973) संगीतकार का नाम – रवि हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – साहिर लुधियानवी गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले उलझन सुलझे ना, रस्ता सूझे ना जाऊँ कहाँ मैं, जाऊँ कहाँ उलझन सुलझे ना… मेरे दिल का अँधेरा, हुआ और घनेरा कुछ समझ न पाऊँ, क्या होना है मेरा खड़ी दो राहे पर, ये पूछूँ घबरा कर जाऊँ कहाँ मैं, जाऊँ कहाँ उलझन सुलझे ना… जो साँस भी आए, तन चीर के जाए इस हाल से कोई, किस तरह निभाए न मरना रास आया, न जीना मन भाया जाऊँ कहाँ मैं, जाऊँ कहाँ उलझन सुलझे ना… रुत ग़म की गले ना, कोई आस फले ना तक़दीर के आगे, मेरी पेश चले ना बहुत की तदबीरें, न टूटी ज़ंजीरें जाऊँ कहाँ मैं, जाऊँ कहाँ उलझन सुलझे ना…

You may also like...