Monday, March 20th, 2023

तुझपे क़ुरबाँ मेरी जान हिंदी लिरिक्स – Tujhpe Qurban Meri Jaan Hindi lyrics (Kishore Kumar, Anwar Hussain, Qurbani)

मूवी या एलबम का नाम : कुर्बानी (1980)
संगीतकार का नाम – कल्याणजी-आनंदजी
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – फारुख कैसर
गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार, अनवर हुसैन

फरिश्तों को नहीं मिलता, ये वो जज़्बा है इंसानी
नसीबा साथ के जिनका, वो ही देते हैं कुर्बानी

हो तुझपे क़ुरबाँ मेरी जान
मेरा दिल मेरा ईमान
यारी मेरी कहती है
यार पे कर दे सब क़ुर्बान
होय क़ुर्बानी क़ुर्बानी क़ुर्बानी
अल्लाह को प्यारी है क़ुर्बानी
क़ुर्बानी क़ुर्बानी…

साए में तलवारों के, दावे हैं दिलदारों के
दुश्मनों के जानी दुश्मन, यार सच्चे यारों के
हम यार सच्चे यारों के
हो आँधी आए या तूफ़ान
यार खड़े हैं सीना तान
यारी मेरी कहती है…

यार ऐसा मिल गया, दिल हमारा खिल गया
हाथ में जब हाथ आया, ये ज़माना हिल गया
हो दो हाथों की देखो शान
ये अल्लाह है, ये भगवान
यारी मेरी कहती है…