तेरी बिंदिया उड़ा के हिंदी लिरिक्स – Teri Bindiya Uda Ke Hindi lyrics (Sunidhi Chauhan, Abhijeet, Jodi No.1)

मूवी या एलबम का नाम : जोड़ी नं.1 (2001) संगीतकार का नाम – आनंद राज आनंद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – देव कोहली गाने के गायक का नाम – सुनिधि चौहान, अभिजीत तेरी बिंदिया उड़ा के ले गई मेरी निंदिया मैं जाग रहा हूँ, सो गया सारा इंडिया मेरी बिंदिया उड़ा के ले गई तेरी निंदिया तू जाग रहा है, सो गया सारा इंडिया तेरी बिंदिया उड़ा… मेरी जान किसी की जान को जाते देखा है मैं जान लुटा दूँगा तुझपे ये सोचा है तू एक लुटेरा है, दिल तूने लूटा है मैं क्या जानूँ तू सच्चा है कि झूठा है तूने कर लिया काबू, जादू मुझपे किया किया मैं जाग रहा हूँ… मैंने जब से दिया है जानेमन ये दिल तुझको मुझे तेरी कसम है चैन नहीं इक पल मुझको हालत मेरी भी कुछ-कुछ तेरे जैसी है बेचैन बड़ा करती है मोहब्बत कैसी है अब क्या डरना, जब प्यार किया तो किया किया मैं जाग रहा हूँ…

You may also like...