तेरे जैसा मुझको हिंदी लिरिक्स – Tere Jaisa Mujhko Hindi lyrics (Tulsi Kumar, Arko, Satyamev Jayate)

मूवी या एलबम का नाम : सत्यमेव जयते (2018) संगीतकार का नाम – आर्को प्रावो मुखर्जी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आर्को प्रावो मुखर्जी गाने के गायक का नाम – आर्को, तुलसी कुमार तेरे जैसा मुझको बना दे मेरा ना दूजा कोई संत और पीर हुए सब रब के मैं तो तेरी होई तेरे जैसा मुझको… मुझे बस यार या,र इक बार-बार रब तू है तो दिला दे सब वार वार, हर बार बार मेरे यार यार से मिला दे मुझे बस यार… मैं जहाँ जहाँ गया वहाँ, बसर फ़िज़ूल था बस एक तेरी उन्हीं निगाहों को, हमेशा ढूँढता मेरे रात की सुबह, मेरे दर्द की दवा ना ज़मीं ना आसमां, हो हमारे दरमियाँ तेरे जैसा मुझको… मुझको वजूद दे, या कोई नाम दे चाहे तू दे दे सज़ा भी मेरा हक़ मैं तुझ में खोयी दर्द हुआ न ज़रा भी तेरे जैसा मुझको…

You may also like...