ताकी ओ ताकी हिंदी लिरिक्स – Taki O Taki Hindi lyrics (Kishore Kumar, Asha Bhosle, Himmatwala)

मूवी या एलबम का नाम : हिम्मतवाला (1983) संगीतकार का नाम – बप्पी लाहिड़ी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इंदीवर गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार, आशा भोंसले हे ताकी हो ताकी हो ताकी ताकी ताकी रे जबसे तू आँखों में झाँकी ताकी हो ताकी हो ताकी ताकी ताकी रे जबसे मैं आँखों में झाँकी अरे आपस में ताकधिन ताकधिन हो गया अब क्या रह गया बाकी ताकी हो ताकी… कैसी ये लगन है, कैसी ये अगन है मिल के मन भरे नहीं, कैसा ये मिलन है खिला खिला बदन है, गालों में चमन है नए नए प्यार की, नैनों में किरण है अरे आपस में ताकधिन… मेरा दिलदार तू, मुझे इकरार है सारा जग जान गया, तेरा-मेरा प्यार है हो के बदनाम और, हुए मशहूर हम अब सारी ज़िन्दगी, होंगे नहीं दूर हम अरे आपस में ताकधिन…

You may also like...