Monday, March 20th, 2023

सौ ग्राम ज़िन्दगी हिंदी लिरिक्स – Sau Gram Zindagi Hindi lyrics (Kunal Ganjawala, Guzaarish)

मूवी या एलबम का नाम : गुज़ारिश (2010)
संगीतकार का नाम – संजय लीला भंसाली
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – विभू पुरी
गाने के गायक का नाम – कुणाल गांजावाला

थोड़ी सी मीठी है, ज़रा सी मिर्ची है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये, संभाल के खर्ची है
असली है, झूठी है, खालिस है, फर्जी है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये…

देर तक उबाली है, कप में डाली है
कड़वी है नसीब सी, ये कॉफी गाढ़ी काली है
चम्मच भर चीनी हो, इतनी सी मर्ज़ी है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये…

खरी है, खोटी है, रोने को छोटी है
धागे से खुशियों को, सिलती है, दर्ज़ी है
सौ ग्राम ज़िन्दगी ये…